“Adopt a Heritage 2.0”."Rolling Advertisement on Monuments and Antiquities documentation-reg."

टिकट द्वारा प्रवेश वाले स्मारक-दिल्‍ली मुथम्‍मन बुर्ज

hdr_delhi_redfort

मुथम्‍मन बुर्ज

मुथम्‍मन बुर्ज- ख्‍वाबगाह की पूर्वी दीवारों के साथ एक अर्ध-अष्टभुजाकार बुर्ज है जिसे मुथम्‍मन बुर्ज (अष्टभुजाकार बुर्ज) कहते हैं जहां बादशाह प्रत्‍येक सायं काल को जनता को दर्शन देता था। इस कार्यक्रम को दर्शन कहा जाता था। मुथम्‍मन बुर्ज के बीच से निकला हुआ एक छज्‍जा 1223 हिजरी (1808-09) में अकबर-द्वितीय (1806-37) द्वारा बनाया गया था जैसा कि उसने इसके मेहराबों के ऊपर उत्‍कीर्णित लेख में बताया है। यह वही छज्‍जा है जहां राजा, जार्ज-पंचम और क्‍वीन मैरी 1911 में जनता के सामने प्रकट हुए थे।

muthamman_001

किले बंदी दीवार के पूर्व की ओर मध्य में मुथम्‍मन बुर्ज, लाल किला।

Facebook Twitter