दिर समूह, किरमची
आठवीं-नौंवी शताब्दी ईसवी के मंदिरों के इस समूह में पांच मंदिर हैं। इनमें से तीन एक ही चबूतरे पर बने हैं और शेष दो अलग चबूतरों पर बने हैं। चार मंदिरों का मुख पूर्व की ओर है और छोटे मंदिर का मुख पश्चिम की ओर है। चार मंदिरों में वक्ररेखी शिखर सहित गर्भगृह हैं और शुकनासिका के साथ अंतराल हैं।
स्मारक सूर्योदय से सूर्यास्त तक खुला है।
प्रवेश शुल्क:
भारतीय नागरिक और सार्क देशों (बंगलादेश, नेपाल, भूटान, श्रीलंका, पाकिस्तान, मालदीव और अफगानिस्तान) और बिमस्टेक देशों (बंगलादेश, नेपाल, भूटान, श्रीलंका, थाईलेंड और म्यांमार) के पर्यटक- 15/-रूपए प्रति व्यक्ति
200/- रूपए प्रति व्यक्ति
(15 वर्ष तक की आयु के बच्चों के लिए प्रवेश नि:शुल्क है)।
के बारे में जानना