केंद्रीय पुरातत्व पुस्तकालय

सेंट्रल आर्कियोलॉजिकल लाइब्रेरी की स्थापना वर्ष 1902 में की गई थी। यह धरोहर भवन ’, 24 तिलक मार्ग नई दिल्ली के परिसर में है। पुस्तकालय में पुस्तकों का संग्रह लगभग 1, 00, 000 है जो पुस्तकों और पत्रिकाओं में शामिल हैं।
इस पुस्तकालय में विभिन्न विषयों पर पुस्तकें तथा पत्रिकाएं हैं जैसे कि इतिहास, पुरातत्व, मानव विज्ञान, वास्तुकला, कला, पुरालेख तथा मुद्रा विज्ञान, भारतविद्या साहित्य, भूविज्ञान आदि ।
पुस्तकालय में दुर्लभ पुस्तकें, प्लेट, मूल आरेख आदि भी हैं । पुस्तकों को डिवेली डेसीमल सिस्टम के अनुसार वर्गीकृत किया गया है ।
प्रारम्भिक प्रकृति के अनुसंधानों के लिए उनकी शैक्षणिक तथा तकनीकी अपेक्षाओं को पूरा करने के लिए भा.पु.स. के प्रत्येक मंडल तथा शाखा कार्यालयों में पुस्तकालय है ।
संपर्क करें:
निदेशक
केंद्रीय पुरातत्व पुस्तकालय
24 तिलक मार्ग नई दिल्ली 110001